उत्तराखण्ड में विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न विभागों और परियोजनाओं हेतु 200 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं को मंजूरी प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने पिटकुल (PITCUL) द्वारा एशियाई विकास बैंक (ADB) वित्त पोषित बाह्य सहायतित योजना के तहत संचालित परियोजनाओं के लिए ₹105.09 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने का अनुमोदन दिया है। यह धनराशि राज्य सरकार की वार्षिक योजना के अंतर्गत प्रावधानित बजट के अनुरूप स्वीकृत की गई है।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (UREDA) की सप्तेश्वर लघु जल विद्युत परियोजना (300 किलोवॉट) के सिविल, इलेक्ट्रोमैकेनिकल और विद्युत पारेषण लाइन कार्यों के लिए ₹1.19 करोड़ (₹119.97 लाख) की योजना को भी स्वीकृति दी है।
माध्यमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, मुख्यमंत्री ने गेम चेंजर योजना के तहत शैक्षिक सत्र 2025-26 से राज्य के सभी राजकीय एवं सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों (प्रारंभिक एवं माध्यमिक) में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सत्र में निःशुल्क नोटबुक वितरण हेतु ₹52.84 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने जनपद हरिद्वार के रूड़की में निर्माणाधीन ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के ऑटोमेशन कार्य हेतु ₹4.47 करोड़, तथा मसूरी पुनर्गठन पम्पिंग पेयजल योजना के पुनरीक्षित प्राक्कलन के तहत अवशेष ₹19.69 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।
आपदा प्रबंधन और बाढ़ सुरक्षा के क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री ने कई अहम निर्णय लिए।
-
टिहरी गढ़वाल के घनसाली शहर में भिलंगना नदी से बाढ़ सुरक्षा कार्य हेतु ₹3.18 करोड़,
-
बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में सरयू नदी से बाढ़ सुरक्षा योजना हेतु ₹4.85 करोड़,
-
तथा उत्तरकाशी में हाल ही में आई भीषण आपदा को दृष्टिगत रखते हुए राहत कार्यों के लिए ₹5 करोड़ की विशेष स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इन स्वीकृतियों से न केवल राज्य में आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि शिक्षा, ऊर्जा, परिवहन और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में भी व्यापक सुधार और विकास की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे

Một điểm đặc biệt của 888slot login apk là khả năng tùy biến giao diện theo từng thị trường địa phương. Người chơi Việt Nam sẽ được trải nghiệm phiên bản hoàn toàn Việt hóa, từ ngôn ngữ đến phương thức thanh toán quen thuộc như Momo, ViettelPay hay chuyển khoản ngân hàng nội địa. TONY01-06S