कुल 1888 लकी ड्रॉ विजेता चुने गए। नैनीताल जनपद की सोनिया और टिहरी जनपद के जसपाल रावत ने प्रथम विजेता के रूप में एक-एक इलेक्ट्रिक कार जीती।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का शुभारंभ करते हुए शुक्रवार को सचिवालय में ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ के अंतर्गत मेगा लकी ड्रॉ निकाला। राज्य कर विभाग, उत्तराखंड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 1888 लकी ड्रॉ विजेता चुने गए। नैनीताल जनपद की सोनिया और टिहरी जनपद के जसपाल रावत ने प्रथम विजेता के रूप में एक-एक इलेक्ट्रिक कार जीती।
इस योजना के तहत छह लाख 50 हजार बिलों के माध्यम से 263 करोड़ रुपये का लेनदेन लोगों द्वारा अपलोड किया गया। इससे व्यापारी वर्ग में कर अनुपालन की संस्कृति को बढ़ावा मिला है और राज्य की राजस्व प्राप्ति में निरंतर वृद्धि दर्ज हुई है। यह योजना आज एक ओर जहां उपभोक्ता जागरूकता का सशक्त माध्यम बन चुकी है, वहीं साझा जिम्मेदारी का प्रतीक भी बनकर उभरी है।

(पति को देख सोनिया ने भी खरीदारी के बिल व जीएसटी नंबर एप में अपलोड करना शुरू किया)
बिल लाओ, ईनाम पाओ मेगा लकी ड्रा में रामनगर की सोनिया इनाम में इलेक्टि्क कार जीतने से उत्साहित है। सोनिया को जैसे ही शुभकामना देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सोनिया इससे पहले भी मोबाइल व घड़ी जीत चुकी है।
इतने इनाम जीते
मेगा लकी ड्रॉ में दो विजेताओं ने इलेक्ट्रिक कार, 16 विजेताओं ने कार, 20 विजेताओं ने ई-स्कूटर, 50 विजेताओं ने मोटरसाइकिल, 100 विजेताओं ने लैपटॉप, 200 विजेताओं ने स्मार्ट टीवी, 500 विजेताओं ने टैब, और 1000 विजेताओं ने माइक्रोवेव एवं अन्य पुरस्कार जीते।

https://shorturl.fm/iX2nt
W81bet… hmm, new one to me. Gonna throw a few bucks in and see what’s what. Hoping for some positive surprises. Good luck check it out now: w81bet!