उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शीतकाल की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है। केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और पिथौरागढ़-बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार शाम बर्फ गिरी। इससे निचले इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं। मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर के लिए शीत दिवस का येलो अलर्ट जारी किया है।
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शीतकाल में उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर हिमपात का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को चोटियों पर कहीं-कहीं हल्के हिमपात के बाद शुक्रवार शाम केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई।
इस बार नवंबर और दिसंबर में वर्षा और बर्फबारी का इंतजार बना रहा। क्रिसमस और नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भी सैलानी बर्फबारी का इंतजार करते रहे। अब मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है। ताजा बर्फबारी से निचले इलाकों में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है।
केदारनाथ धाम में सुबह मौसम ठीक था, लेकिन दोपहर बाद अचानक इसने करवट ली। केदारनाथ में वुड स्टोन के प्रभारी सोबन सिंह बिष्ट ने कहा कि ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की शुरूआत होना राहत की बात है।
बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में भी हल्की बर्फबारी हुई। आसपास की चोटियों पर बर्फ जमी हुई है। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील के अंतर्गत नंदा देवी, नंदा कोट, हरदेवल, त्रिशूल, राजरंभा और पंचाचूली की चोटियों पर बर्फबारी होती रही।
बादल छटने के बाद चोटियां चमकती नजर आईं। मुनस्यारी पहुंचे पर्यटक भी चोटियों का आनंद लेते दिखे। लिपुलेख, नावीढांग, गुंजी, कुटी और आदि कैलास में भी हल्का हिमपात हुआ। बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के ऊंचाई वाले इलाकों बोरबलड़ा, खाती तथा वाछम क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी के साथ बर्फबारी हुई।
देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंचाई वाले कई स्थानों पर जहां बर्फबारी शुरू हो गई है, वहीं मैदानी इलाकों में दोपहर तक कोहरा छाया रहा। दृश्यता प्रभावित होने का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा। देहरादून हवाई अड्डे पर अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु समेत विभिन्न शहरों से आने वाली सात उड़ानें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं।
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में शीत दिवस का यलो अलर्ट
देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार से प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने के आसार हैं। हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी कालेज में चल रही कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षा देने आईं दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल भेजना पड़ा।

Paldo77 is legit! Found some games I actually enjoy there. The experience is pretty good. Check it out and see if you like it! paldo77
**sleep lean**
is a US-trusted, naturally focused nighttime support formula that helps your body burn fat while you rest.
Yo, seen anyone playing around on aagame777bet? Looks like they’ve got some interesting games. Thinking about throwing down a few bucks. Any tips or tricks from you seasoned players? Let me know! Give it a look: aagame777bet
**biodentex**
biodentex is a dentist-endorsed oral wellness blend crafted to help fortify gums, defend enamel, and keep your breath consistently fresh.
**provadent**
provadent is a newly launched oral health supplement that has garnered favorable feedback from both consumers and dental professionals.
FortuneTiger4 is really fun to play, the rewards are pretty good; I have never played anything like this; you should try it! fortunetiger4